Posted by: barnard May 3, 2016
नेपाल की एकता को एक शख़्स के ट्वीट्स से है ख़तरा?
Login in to Rate this Post:     0       ?        

नेपाल की सरकार ने कहा है कि उसके देश की एकता को एक व्यक्ति के ताबड़तोड़ ट्वीट करने से ख़तरा है.

नेपाल ने कनाडा के एक नागरिक पर ये आरोप लगाते हुए उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया है.

नेपाल में कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर काम करने वाले रॉबर्ट पेनर पर लगातार ट्वीट करके नेपाल का माहौल ख़राब करने का आरोप लगाया.

उन्हें सोमवार को गिरफ़्तार किया गया था.

फिलहाल उनको रिहा तो कर दिया गया है लेकिन उन्हें दो दिनों के भीतर देश छोड़ना होगा.

उन्होंने देश में सामुदायिक प्रदर्शनों के बारे में सरकार की तीखी आलोचना की थी.

नेपाल में प्रदर्शनImage copyrightram sarraff
Image captionनेपाल में नस्लीय भेदभाव को लेकर व्यापक प्रदर्शन हुए थे.

रॉबर्ट पेनर ने ट्वीट किया, "मुझे 26 घंटे हिरासत में रखे जाने के बाद रिहा कर दिया गया है. मेरा काम करने का वीज़ा रद्द कर दिया गया है और दो दिनों में देश छोड़ने के लिए कहा गया है."

नेपाल के प्रवासी मामलों के प्रमुख ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने वीज़ा नियमों का उल्लंघन किया है और देश में माहौल ख़राब किया है.

कई नेपालियों ने रॉबर्ट पेनर का बचाव किया है. कुछ लोगों का कहना है कि वो एक समझदार व्यक्ति हैं और उन्होंने जायज़ सवाल पूछे थे.

नेपाल प्रदर्शनImage copyrightram sarraff

रॉबर्ट पेनर ने हाल ही में प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार कनक मणि दीक्षित की गिरफ़्तारी की भी आलोचना की थी.

बीते साल नेपाल में नए संविधान को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था और देश के तराई इलाक़ों में रहने वाले लोगों ने सरकार पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किए थे.

महीनों तक चले प्रदर्शनों से नेपाल में हालात काफ़ी बिगड़ गए थे और सरकार इन मामलों को लोकर काफ़ी संवेदनशील है.

Read Full Discussion Thread for this article