Posted by: columbiauniversity April 29, 2016
Laser wall at Indo-Pak Border सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए 'लेज़र दीवार'
Login in to Rate this Post:     0       ?        

सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए 'लेज़र दीवार'

भारतीय सेना ने कहा है कि उसने पाकिस्तान से लगने वाली अपनी सीमा पर अब 'लेज़र दीवार' खड़ी की है.

इन दीवारों से इंफ़्रा रेड और लेज़र बीम के ज़रिए घुसपैठियों का पता लगाया जा सकेगा.

जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद भारत में सीमा पर लेज़र दीवारें लगाने पर विचार किया जा रहा था.

पठानकोटImage copyrightReuters

फ़िलहाल भारत-पाकिस्तान सीमा पर लेज़र दीवारों के आठ सिस्टम स्थापित किए गए हैं.

ये सिस्टम पंजाब सीमा पर उन जगहों पर लगाए गए हैं जहां गश्त करना या कटीली तारें लगाना मुश्किल है.

सेना के अधिकारियों के मुताबिक और लेज़र दीवारें जल्द सक्रिय की जाएंगी.

सेना ने भारत पाकिस्तान के बीच कश्मीर में सीमा पर भी लेज़र दीवारें खड़ी करनी की योजना भी बनाई है.

Read Full Discussion Thread for this article