Posted by: fashioninstitute April 21, 2016
चीनी सेना पर राष्ट्रपति की पकड़ और मज़बूत
Login in to Rate this Post:     0       ?        
Image copyrightAP

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना का एक नया ओहदा ले लिया है. इसे सेना पर अधिक नियंत्रण हासिल करने का उनका ताज़ा कदम माना जा रहा है.

शी अब सेना के जॉइंट ऑपरेशऩ कमांड सेंटर के कमांडर इन चीफ बन गए हैं.

सरकारी मीडिया ने उन्हें सेना की वर्दी में सेंटर का दौरा करते दिखाया है.

हाल के वर्षों में चीन की विदेश नीति काफी आक्रामक हुई है. ख़ासकर दक्षिणी चीन सागर में विवादित क्षेत्र को लेकर वो अपनी दावेदारी जोरदार तरीके से पेश कर रहा है.

शी जिंनपिंग पहले ही सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और केंद्रीय सेना आयोग के अध्यक्ष है, जो पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी को चलाता है.

विश्लेषक कहते हैं कि उनका नया टाइटल ये दिखाने का प्रयास है कि अब पूरे तंत्र पर मुकम्मल तौर पर उनका नियंत्रण है.

बुधवार को कमांड सेंटर में पहुंचे चीनी राष्ट्रपति ने कहा सशस्त्र सेनाएं "पूरी तरह से वफादार" और "युद्ध जीतने में सक्षम" होनी चाहिए.

Image copyrightAP

विशेषज्ञ कहते हैं कि सेना की वर्दी में दिखने के पीछे उनका मक़सद चीन के प्रतिद्वंद्वियों को अपनी ताक़त दिखाना हो सकता है.

चीन और उसके कई पड़ोसी दक्षिणी चीन सागर पर क्षेत्रीय विवाद में उलझ चुके हैं. चीन इस पूरे क्षेत्र पर अपना दावा करता है.

Read Full Discussion Thread for this article