Posted by: taraniraula February 21, 2016
'पुराने रिश्ते फिर मज़बूत करने पर ज़ोर'
Login in to Rate this Post:     0       ?        

नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत राकेश सूद का मानना है कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के संबंध फिर से पहले की तरह हो रहे हैं.

राकेश सूद ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि पड़ोसी आपके भूगोल पर निर्भर करते हैं. आप अपने मित्र चुन सकते हैं, पड़ोसी को नहीं.

Image copyrightMEA

उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ भारत की 1800 किलोमीटर की खुली सीमा है. नेपाल और भारत के बीच सदियों से ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं.

राकेश सूद के मुताबिक़ 'नेपाल में नया संविधान बनने के बाद जो आंदोलन हुआ, उसमें कई लोगों की जान गई. फिर नेपाल ने अपने संविधान में संशोधन किया. अगर ऐसा पहले कर लिया जाता, तो मधेसियों का आंदोलन वहां तक नहीं पहुंचता.'

Image copyrightPIB

उन्होंने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री का यह कहना कि वो ग़लफ़हमियां दूर करने आए हैं और फिर जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केपी शर्मा ओली के बीच खुलकर बात हुई, दोनों देशों के बीच बिजली और बाक़ी चीज़ों पर 25 करोड़ डॉलर के एमओयू का पैसा किस तरह से ख़र्च होगा इन सब मुद्दों पर चर्चा की गई, उससे इससे लगता है कि दोनों देशों के पुराने संबंध फिर से स्थिर हो गए हैं.

Image copyrightMEA

राकेश सूद ने कहा कि भारत के लिए भी नेपाल काफ़ी महत्वपूर्ण देश है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अगस्त 2014 की नेपाल यात्रा में 100 करोड़ डॉलर के आर्थिक सहयोग का ऐलान किया था और फिर नेपाल में भूकंप के बाद भी भारत ने नेपाल को 100 डॉलर के सहयोग की घोषणा की थी.

(बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय के साथ बातचीत पर आधारित)
Read Full Discussion Thread for this article