Posted by: clubmanhattan February 9, 2016
बिल के किए की सज़ा हिलेरी को तो नहीं
Login in to Rate this Post:     0       ?        

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन महिलाओं में अपनी छवि नहीं सुधार पा रही हैं.

आठ साल पहले भी हिलेरी महिलाओं में लोकप्रियता नहीं तलाश पाईं थीं और अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने से चूक गईं थीं.

हिलेरी क्लिंटन की युवतियों में पैठ न बढ़ा पाने के कई कारण हैं. एक नज़र कुछ आंकड़ों पर जो इस बात को साबित करते हैं.

आयोवा में हिलेरी क्लिंटनImage copyrightEPA

पिछले हफ्ते आयोवा में हुए प्राइमरी में भले ही हिलेरी किसी तरह बच गईं, लेकिन आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं.

30 साल से कम आयु की महिलाओं में 84 फ़ीसदी ने 74 साल के बर्नी सैंडर्स को और केवल 14 फ़ीसदी ने हिलेरी को वोट दिया.

मोनिका लेविंस्की.Image copyrightAP

न्यू हैंपशायर में तो ये आंकड़ा और सिकुड़ जाता है. वहां की 30 साल से कम आयु की 92 फ़ीसद महिलाओं का कहना है कि वो सैंडर्स का समर्थन करेंगी.

वहीं 30 से 39 साल की महिलाओं में केवल 11 फ़ीसदी ही हिलेरी का समर्थन में हैं.

बिल क्लिंटन संग हिलेरीImage copyrightReuters

पति बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति रहने के दौरान मोनिका लेविंस्की से रिश्ते के उजागर होने के बाद भी हिलेरी का उन्हें माफ़ करना चुनाव में भारी पड़ सकता है.

कई लोगों का मानना है कि हिलेरी अगर पूरी तरह फेमिनिस्ट होतीं तो इस प्रकरण के बाद पति को तलाक दे देतीं.

कुछ लोग उन्हें इसलिए नापसंद करते हैं, क्योंकि वो एक क्लिंटन हैं. माना जाता है कि क्लिंटन दंपत्ति का स्वभाव एक जैसा है.


Read Full Discussion Thread for this article