Posted by: clubmanhattan February 4, 2016
ब्रितानी सूची में दाऊद के चार 'पाकिस्तानी पते'
Login in to Rate this Post:     0       ?        

ब्रिटेन ने भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम पर आर्थिक पाबंदी लगाते हुए उनकी संपत्ति क़ब्ज़े में लेने का फ़ैसला लिया है.

27 जनवरी को अपडेट हुई "कॉन्सॉलिडेटेड लिस्ट ऑफ़ फ़ाइनेंशियल सैंक्शंस टार्गेट्स इन द यूके" में दाऊद के चार पते दर्ज हैं.

ख़ास बात है कि ये चारों पते पाकिस्तान में कराची के हैं. दाऊद के जो पते बताए गए हैं, वो हैं -

दाऊद इब्राहिम

दिलचस्प बात ये कि सूची में दिया गया चौथा पता कराची का बताया गया है पर वास्तव में यह पता पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का है.

इस लिस्ट के सार्वजनिक होने से भारत के दावों को और बल मिला है. भारत आरोप लगाता रहा है कि दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में हैं, लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है.

दाऊद अकेले 'भारतीय नागरिक' हैं, जिन्हें इस सूची में शामिल किया गया है पर उनके अलावा लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम, खालिस्तान ज़िंदाबाद फ़ोर्स, इंटरनेशनल सिख यूथ फ़ेडरेशन और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठन भी प्रतिबंध का शिकार बने हैं.

दाऊद इब्राहीम 1993 में मुंबई सीरियल बम धमाकों में वांछित हैं और उनके ख़िलाफ़ भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी कर रखा है. पहली बार यह वारंट 2003 में जारी किया गया था.

Read Full Discussion Thread for this article