Posted by: Amazing September 24, 2007
PRASHANT TAMANG'S JUNE 07, 2007 PERFORMANCE {Video Included}
Login in to Rate this Post:     0       ?        
प्रशांत बन गए 'इंडियन आइडल' (From BBC Hindi Sewa) http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/story/2007/09/070923_prashant_indianidol.shtml ------------------------------------- लंबा इंतज़ार ख़त्म हुआ. पश्चिम बंगाल के प्रशांत तमांग को नया 'इंडियन आइडल' घोषित किया गया है. पूर्वोत्तर के ही अमित पॉल को उन्होंने मात दे दी. सोनी टीवी चैनल के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' ने जो मुहिम दो माह पहले शुरू की थी वो रविवार को तमांग की जीत के साथ ही अंजाम पर पहुंचा. दार्ज़िलिंग के रहने वाले 24 वर्षीय प्रशांत तमांग पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉंस्टेबल हैं. दिल्ली में आयोजित शो में बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने जब तमांग को विजेता घोषित किया तो वे खुशी से झूम उठे. भावुक प्रशांत ने इस सफलता के लिए सबसे पहले अपनी माँ का धन्यवाद किया. मैं अपनी माँ, आम लोगों और शो में हिस्सा लेने की अनुमति देने के लिए बंगाल पुलिस का शुक्रिया अदा करता हूँ प्रशांत तमांग फ़ाइनल मुक़ाबले में विजेता के चयन के लिए लगभग सात करोड़ एसएमएस आए और तमांग को सबसे ज़्यादा वोट मिले. तमांग का कहना था, "मैं अपनी माँ, आम लोगों और शो में हिस्सा लेने की अनुमति देने के लिए बंगाल पुलिस का शुक्रिया अदा करता हूँ." अभी देश के तीनों प्रमुख मनोरंजन चैनलों पर तरह-तरह के रियलिटी शो दिखाए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में गायकों का चुनाव करने वाले रियलिटी शो सबसे अधिक लोकप्रिय हुए हैं. रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में अलीशा चिनॉय, जावेद अख़्तर, उदित नारायण और अनु मलिक जज की भूमिका में रहे. शिलॉंग के अमित पॉल बेशक दूसरे नंबर पर रहे लेकिन उनकी लोकप्रियता को देखते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री डीडी लपांग ने उन्हें राज्य का ब्रांड ऐंबेस्डर घोषित कर चुके हैं.
Read Full Discussion Thread for this article