Posted by: Dalli Resham January 25, 2007
bank notes
Login in to Rate this Post:     0       ?        
अब नहीं चलेगा राजा का सिक्का नेपाल नरेश बिल्कुल अलग-थलग पड़ गए हैं नेपाल में अप्रैल 2006 में राजा विरोधी आंदोलन चलाए जाने के बाद राजा राजनीतिक पटल से तो हट ही गए थे अब नेपाल के केंद्रीय बैंक ने भविष्य में जारी होने वाले नोटों और सिक्कों से भी राजा की तस्वीर हटाने की योजना बनाई है. नोटों और सिक्कों पर राजा के स्थान पर अन्य तस्वीरें छापने के अनेक विकल्प सरकार की मंज़ूरी के लिए पेश भी कर दिए गए हैं. अप्रैल 2006 में राजा विरोधी आंदोलन के बाद राजा को अपने बहुत से अधिकारों का त्याग करना पड़ा था. राजा विरोधी रहे माओवादी भी जल्दी ही गठित होने वाली साझा सरकार में शामिल होने वाले हैं. नेपाल के वित्त सचिव विद्यासागर मलिक ने कहा है कि नेपाल राष्ट्रीय बैंक ने राजा की तस्वीर के स्थान पर अन्य तस्वीर छापने के लिए नौ नमूने पेश किए हैं और मंत्रिपरिषद इन पर विचार करके मंज़ूरी देगी और इस बारे में जल्दी ही फ़ैसला किया जाएगा. इन नमूनों में नेपाल के राष्ट्रीय हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले व्यक्तित्वों की भी तस्वीरें हैं जिनमें महात्मा बुद्ध और राजकुमारी सीता की तस्वीरें भी हैं. इन नमूनों में हिमालय पर्वत, एवरेस्ट चोटी की भी तस्वीर हैं. एवरेस्ट दुनिया भर में सबसे ऊँची पर्वत चोटी है. अधिकारियों ने कहा है कि एक ऐसा सिक्का पहले से ही काफ़ी चल रहा है जिस पर खेती करता हुआ किसान नज़र आता है और एक ऐसा नोट भी जल्दी ही चलाने की योजना है जिस पर महात्मा बुद्ध की तस्वीर छपी होगी. वित्त सचिव ने किसान की तस्वीर वाले सिक्के का ज़िक्र करते हुए कहा, "यह पहला ऐसा सिक्का प्रचलन में आया है जिस पर राजा का नाम नहीं लिखा गया है." अधिकारियों ने कहा है कि अगर सबकुछ पूर्व योजना के अनुसार ही चला तो नए सिक्के और नोट साल 2007 में ही मई और जून तक प्रचलन में आ जाएंगे.
Read Full Discussion Thread for this article