बॉलीवुड निर्देशक कबीर ख़ान ने पाकिस्तान में अपने विरोध की ख़बरों पर ग़ुस्सा जताया है.
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "दोनों ही ओर के मीडिया के लिएः मोबाइल कैमरे के साथ चिल्लाते 12 पागल लोग ख़बर नहीं हैं. कृपया उन पर ध्यान न दें. उन्हें नज़रअंदाज़ करें."
मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक़ पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर भारतीय निर्देशक कबीर ख़ान के साथ कुछ लोगों ने बदतमीज़ी करने की कोशिश की थी और उन्हें जूता दिखाया था.
मिनहाज़ मर्चेंट (@minhazmerchant) ने ट्वीट किया, "फैंटम और बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर ख़ान ने पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी का स्वाद चखा."
पाकिस्तानी सोशल मीडिया में कबीर ख़ान के प्रति ग़ुस्सा भी ज़ाहिर किया जा रहा है.
ज़ैद हामिद (@SirZaidHamid) का ट्वीट था, "कराची एयरपोर्ट पर बॉलीवुड निर्देशक कबीर ख़ान पर जूता फेंका गया. अगर उन्हें पहले ही इसका अनुभव हो गया होता तो वो बजरंगी भाईजान न बनाते."
फ़रहान ख़ान विर्क (@FarhanKVirk) ने ट्विटर पर लिखा, "शर्म करो कबीर ख़ान. जिस देश के ख़िलाफ़ तुम नफ़रत फैलाते हो, उसी देश में तुम आ रहे हो."
वहीं भारतीयों ने भी ऐसे ट्वीट्स का जवाब दिया है.
जे (@jdbalani) ने लिखा, "देखिए, कबीर ख़ान के साथ ऐसा होता है जब वह पाकिस्तान जाते हैं. फिर हम उनके कलाकारों का सम्मान क्यों करते हैं. यह शर्मनाक है. जागो इंडिया."
नवनीत मुंदड़ा ने लिखा, "कबीर ख़ान ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर सबसे शानदार फ़िल्म बनाई. कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं. यह शर्मनाक है."
मगर ऐसा नहीं है कि सभी पाकिस्तानी कबीर ख़ान का विरोध ही कर रहे हैं.
राबिया अनम (@RabiaAnumm) के मुताबिक़, "अगर आप शिवसेना का विरोध करते हैं पर कराची एयरपोर्ट पर जो हुआ उसका समर्थन करते हैं तो निश्चित रूप से आप कहीं न कहीं भ्रम में हैं."