Posted by: clubmanhattan February 13, 2016
कांग्रेस नेता पर 'जेएनयू में हमला'
Login in to Rate this Post:     0       ?        

कांग्रेस नेता पर 'जेएनयू में हमला'

  • 1 घंटा पहले
आनंद शर्माImage copyrightPIB

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा पर जेएनयू कैंपस में हमला किए जाने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, "आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है. आनंद शर्मा पर सरकार से सुरक्षा प्राप्त एबीवीपी के गुंडों ने जेएनयू कैंपस में सार्वजनिक हमला किया है."

कांग्रेस का ट्वीट

कांग्रेस ने सवाल उठाया, "राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता पर एबीवीपी के गुंडे कैंपस में कैसे हमला कर सकते हैं?"

कांग्रेस का ट्वीट

"क्या प्रधानमंत्री अब एबीवीपी के गुंडों और आनंद शर्मा को सुरक्षा देने में नाकाम रहने वाली पुलिस पर कार्रवाई करेंगे?"

"राज्यसभा में विपक्ष के नेता पर किसी नुकीले हथियार से चोट पहुँचाने वाला हमला कैसे किया जा सकता है?"

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Read Full Discussion Thread for this article