Posted by: jahbles August 27, 2014
पानी पीने के 10 फायदे और नुकसान
Login in to Rate this Post:     0       ?        
शराब के 5 फायदे और 1 नुक्सान : =================================
1: शराब व्यक्ति की नैसर्गिक प्रतिभा को बहार निकलता है जैसे कोई अच्छा डांसर है लेकिन अपनी शर्म की वजह से लोगो के सामने नहीं नांच पाता है ..दो घूंट अन्दर जाते ही अपना ऐसा नृत्य पेश करता है की उसके सामने माइकल जेक्सन भी पानी न मांगे.. ऐसे कई उदहारण अपने शादी ब्याह के अवसर पर शराबियों को नृत्य करते हुए देखा होगा कोई नागिन बनकर जमीन में लोटता है तो कोई घूँघट डाल कर महिला नृत्य पस्तुत करता है ! जो शेरो शायरी और साहित्यिकबाते सामान्य अवस्था में नहीं की जाती है शराब पीने के बाद कई लोगो को बड़ी बड़ी साहित्यिक बातें शेरो शायरी भी करते देखा गया है !

2: शराब व्यक्ति के आत्मविस्वास को कई गुना बढ़ा देती है दो घूंट अन्दर जाते ही चूहे की तरह डरने वाला डरपोक से डरपोक व्यक्ति भी शेर की तरह गुर्राने लगता है शराब पीने के बाद कई पतियों को अपनी पत्नी के आगे गुर्रारते हुए देखा गया है !

3 : शराब व्यक्ति को प्रकृति के करीब लाता है दो घूंट अन्दर जाते ही शराबियो का प्रकृति प्रेम उभर कर सामने आ जाता है कई शराबी शराब का आनंद लेने के बाद ज़मीन, कीचड़, नाली आदि प्राकृतिक जगहों पर विश्राम करते पाए जाते है !

4 :शराब व्यक्ति की भाषाई भिन्नता को कम कर देता जो लोग अंग्रेजी बोलना तो चाहते है लेकिन नहीं बोल पते है अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाहट महसूस करते है दो घूंट अन्दर जाते ही ऐसी धरा प्रवाह अंग्रेजी बोलने लगता है की बड़े से बड़ा अँगरेज़ भी शर्मा जाये ऐसे कई लोगो से आपका पला पड़ा होगा !

5 : शराब व्यक्ति को दिलदार बनाती है कंजूस से कंजूस व्यक्ति भी दो घूंट अन्दर जाते ही किसी सल्तनत के बादशाह की तरह व्यवहार करने लगता है ऐसे लोगो के जेब में भले फूटी कौड़ी न हो लेकिन ये लोग ज़माने को खरीदने में पीछे नहीं हटते है ! शराब

1 नुक्सान -: ये हमें गैरो के करीब तो लाती है लेकिन अपनों से दूर कर देती है मुझे लगता है की बस यही एक कारण शराब से दूरी बनाये रखने के लिए पर्याप्त है अगर आप भी शराब का सेवन करते है तो तत्काल उसे छोडिये और अपनों के करीब जाईये जिस दिन आपने अपनों को अपना बनाना सीख लिया फिर गैरो को अपना बनाने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा ! "शराब से दूरी बनाईये अपने परिवार के करीब आईये"
#copied
Read Full Discussion Thread for this article