Posted by: तिका: May 7, 2009
गच्छदारको प्रधानमन्त्री बनाना चाहिए
Login in to Rate this Post:     0       ?        
हम ने जो यह लिस्ट बनाए है, उसमै आप सहमत होना या ना होना यह आपका चुनाव है, लेकिन गालि क्युँ ? क्युँ , देखो वह मुझे १-स्टार दे कर स्टप किया तो मै दश थ्रेड बनालुँगा । और सभिका दिमाग खराव कर दुँगा । आप को मेरे विचारमै असहमति है तो शालिन कमेण्ट लिखिएगा, वहि बढियाँ होएगा ।

विजय गच्छदार थोडा भ्रष्ट है, लेकिन मुझे लगता है वह सभि पार्टियोँ के राष्ट्रीय सरकार बनाने मे सफल हो जायेगा । विजय जितना भि भ्रष्ट बने, वह प्रचण्ड जैसा ८००० आदमि को ३५००० बनाकर और लडाइ से लेकर बिमार होकर मरने वालोंके नाम मे पैसा वसुल करने जैसा गन्दि हरकत तो नहि करेगा ना ? विजय ने २-४ हजार कि दबाइ मे किया भ्रष्टाचार को हम अरबौ अरब का भ्रष्टाचारसे कैसे कम्पेयर कर सकते है ?

चित्रबहादुर और नारायणमान हमारा लिस्ट मै तो हे, लेकिन मुझे लगता है कि एह दो मै से एक प्रधानमन्त्री बने तो विजय से अच्छा काम करेगा लेकिन यह दोनो प्रधानमन्त्री बन नहि सकता, क्युँ कि चित्रबहादुर के खिलाफ माउबादी पार्टी रहेगा, उनका बहुत पुरानि दुस्मनी है । माउबादीके समर्थन नहि मिला तो उनका सरकार असफल हो हि जायेगा । नारायणमान के लिए राकेश सुद भारी पडजायेगा । क्युँकि नारायणमान ने हि पार्टीयाँ और माउबादीके बीच हुआ १२ बुँद सम्झौता के पिछे भारत का कैसा रोल था वह हमको बतादिया । वह १२ बुँद सम्झौताका ड्राफ्ट हि हिन्दी मै था, बादमै बाबुराम ने नेपाली मे ट्रान्सलेट किया था । यह राजकि बात बतानेके बाद भारत नारायणमान से बहुत हि नाराज है । अब भारतका मनपसन्द आदमी प्रधानमन्त्री नहि बने तो नेपालमै क्या होता है, यह तो हमने बारबार देख चुके है । है ना ?

उपर का कमेण्ट इधर फिर से पेस्ट किया - हरामीओ ने हमको फ्लाग डाल सकते है, हे हे,

अब कौन बनेगा नइ प्रधानमन्त्री ? यह तो मालुम नहि
है । लेकिन प्रधानमन्त्रीका सबसे अच्छा उम्मेदवार बिजय गच्छेदार है ।
प्रचण्ड नाकमयाव हुआ, बाबुराम भारतका एजेण्ट है, माधव नेपाल और झलनाथ भि
ठीक नहि है । गिरिजा तो बहुत बार फेल हो चुका है । उपेन्द्र जादब ने
प्रधानमन्त्रि होनेके लालच से राजनीति तिकडम कररहा है, लेकिन वह तो बहुत
हि बुरा आदमि है, उन्होने मधेशमा आग लगाके पहाडि और मधेशिका दरार पैदा
किया । महन्थ ठाकुर भि अन्दर से क्या है मालुम नहि है ।

तो राष्ट्रके समस्याओंको समाधान कि ओर लेजाने के लिए प्रधान मन्त्रिका अच्छा उम्मेदवार कौन कौन है ? मेरे लिस्टमे यह है ।

१) चित्रबहादुर के सि
२) बिजय गच्छदार
३) नारायणमान बिजुक्छे
४) बर्षमान पुन
५) चित्रलेखा यादब

इन
मे से बिजय गच्छदार सव से प्रभावशाली हो सकता है क्युँ कि वह फोरमका आदमि
है, जिसको माइनस करके सरकार बन नहि पाएगा । और वह काँग्रेस और कम्निष्टसे
निकट रहकर काम करसकता है । और वह भुमिपुत्र थारु भि है ।



Read Full Discussion Thread for this article