Posted by: Nepe May 15, 2007
Soooo Happy - Finally I found... II
Login in to Rate this Post:     0       ?        
बहुत शुक्रिया, बड़ी मेहरबानी Film: Ek Musafir Ek Hasina (1962) Music: O P Nayyar Lyrics: S H Bihari Singers: Rafi, Asha Starring: Joy Mukherjee, Sadhana बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरबानी मेरी ज़िन्दगी में हुज़ूर आप आए कदम चूम लूँ या ये आँखें बिछा दूँ करूँ क्या ये मेरी समझ में न आए करूँ पेश तुमको नज़राना दिल का के बन जाए कोई अफ़साना दिल का खुदा जाने ऐसी सुहानी घड़ी फिर मेरी ज़िन्दगी में पलट के न आए खुशी तो बहुत है, मगर ये भी ग़म है के ये साथ अपना कदम दो कदम है मगर ये मुसाफ़िर दुआ माँगता है खुदा आपसे किसी दिन मिलाए मुझे डर है मुझमें ग़ुरूर आ न जाए लगूँ झूमने मैं सुरूर आ न जाए कहीं दिल ये मेरा ये तारीफ़ सुनकर तुम्हारा बने और मुझे भूल जाए Amber, What a lovely selection. One of the most beautiful music compositions by O.P. Nayyar who just passed away last January. O.P. Nayyar was the highest paid musician in 50s re. Rs. 1 lakh per movie. Nayyar has reportedly claimed that the secret of the magic in Asha Bhonsle's voice at that time was her "involvement" with him. I have no reason to doubt that. Passion does wonders. Here is another beautiful composition from the same movie. आप यूँ ही अगर हमसे मिलते रहे Film: Ek Musafir Ek Hasina (1962) Music: O P Nayyar Lyrics: S H Bihari Singers: Rafi, Asha Starring: Joy Mukherjee, Sadhana आप यूँ ही अगर हमसे मिलते रहे देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा ऐसी बातें न कर ऐ हसीं जादूगर मेरा दिल तेरी नज़रों में खो जाएगा पीछे-पीछे मेरे आप आतीं हैं क्यों मेरी राहों में आँखें बिछाती हैं क्यों क्या कहूँ आपसे ये भी एक राज़ है एक दिन इसका इज़हार हो जाएगा कैसी जादूगरी की अरे जादूगर तेरे चहरे से हटती नहीं ये नज़र ऐसी नज़रों से देखा अगर आपने शर्म से रँग गुलनार हो जाएगा मैं मोहब्बत की राहों से अंजान हूँ क्या करूँ क्या क्या करूँ परेशान हूँ आपकी ये परेशानियाँ देखकर मेरा दिल भी परेशान हो जाएगा _________________________
Read Full Discussion Thread for this article