Posted by: usofa February 2, 2005
King made Right Decision
Login in to Rate this Post:     0       ?        
कुछ लोग राजा के क़दम की सराहना कर रहे हैं, काठमांडू के एक व्यक्ति ने मुझसे कहा, "प्रजातंत्र आने के बाद नेताओं ने जो कुछ भी किया है ग़लत किया है जबकि राजा ने जो भी किया है अच्छा ही किया है. मेरे हिसाब से अब इस देश का भविष्य अच्छा ही होगा." काठमांडू का जनजीवन सामान्य है, लोग पहले की तरह ख़रीदारी कर रहे हैं, सड़क पर गाड़ियाँ चल रही हैं. माओवादियों ने जो हड़ताल बुलाई है उसका भी कोई असर कम से कम काठमांडू में तो नहीं दिख रहा. bbc.co.uk/hindi
Read Full Discussion Thread for this article